नवरात्रि में अष्टमी और नवमी को कैसे पूजें कन्या

768

लखनऊ। हिन्दू धर्म में नवरात्रि में मां दुर्गा की आराधना की जाती है, अष्टमी और नवमी के दिन कन्याओं की पूजा का एक विशेष महत्व होता है। जैसा कि आज आष्टमी का दिन है और कल नवमी का तो आज हम आपको कन्या पूजन के बारे में बताने जा रहे हैं।

नवरात्रि के अष्टमी और नवमी के दिन दो से 11 साल की बच्चियों की पूजा की जाती है। कन्या पूजन तो सभी करते हैं लेकिन क्या आप सभी कन्या पूजन की सही विधि के बारे में जानते हैं? आज हम आपको कन्या पूजन की विधि के बारे में बताने जा रहे हैं।

नवरात्रि में मां की पूजा करते वक्त भूलकर भी न करें ये काम

1) कन्याओं को एक दिन पूर्व उनके घर जाकर निमंत्रण दें।
2) घर में कन्याओं के प्रवेश के समय उनपर फूलों डालकर उनका स्वागत करने के साथ-साथ मां दुर्गा के नौ नामों का जयकारा लगाएं।
3) प्रवेश के बाद कन्याओं को स्वच्छ जगह पर बिठाएं।
4) कन्याओं के पैरों को दूध से भरे थाल या स्वच्छ पानी से उनके पैर को धोएं।
5) इसके बाद उनके माथे पर कुंकुम लगाएं।

नवरात्रि स्पेशल: अगर चाहिए मनचाहा वर तो अपनाएं ये उपाय, पूरी होगी इच्छा।

6) इसके बाद मां भगवती का ध्यान कर सभी कन्याओं को भोजन करवाएं।
7) भोजन के बाद अपने सामर्थ्य के मुताबिक, उपहार या दक्षिणा दें और फिर उनके पैरों को स्पर्श कर उनसे आशीष लें।