होंठ के कालेपन को दूर करने के आसान नुस्खे

386
  • महिला हो या पुरुष सभी चाहते हैं कि उनके होंठ गुलाबी हों और वो आकर्षक दिखें। लेकिन दिनभर की व्यस्त जीवनशैली की वजह से हम ध्यान नहीं दे पाते हैं आज हम आपको होंठों को काला होने से बचाने और उन्हे गुलाबी रखने के कुछ आसान टिप्स बताएँगे।
  • होठों की खूबसूरती को बरकरार रखने के लिए बहुत जरूरी है कि आप उन पर मलाई और हल्दी के मिश्रण का लेप लगायें। इससे होंठों का फटना भी दूर होगा साथ भी होठ का रंग भी गुलाबी होगा।
  • होठों की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए उन पर ग्लिसरीन, नींबू और शहद के मिश्रण की मसाज करें।
  • रात को सोते समय होठों पर मक्खन से मालिश करें। ज्यादा पानी पीने से भी होठ स्वस्थ रहते हैं।
  • अगर होठों की नमी बरकरार रखना चाहते हैं तो इन पर जैतून के तेल यानि ऑलिव ऑइल की मालिश करें।
  • गुलाब की पंखुड़ियों को पीसकर दूध में मिलाकर उसका मिश्रण बना लें, फिर इस मिश्रण से अपने होठों की मसाज करें। ऐसा नियमित करने से होठों का कालापन दूर होगा और उनकी रंगत भी खिलेगी।
  • बहुत सी महिलाओं को नियमित तौर पर लिपस्टिक लगाने का शौक होता है। इन्हें लिप ग्लॉस लगाना प्रेफर करना चाहिए।
  • होठों पर शहद की मालिश करना भी काफी फायदेमंद होता है। यह होठों को कोमल और चमकदार बनाता है।
  • नींबू को निचोड़ लेने के बाद उसके छिलकों से अपने होठों को रगड़ें।
  • होठों के कालेपन से मुक्ति पाने के लिए कच्चे दूध में केसर मिलाकर नियमित तौर पर इस लेप को होठों पर लगाना चाहिए। ऐसा करने से आपके होठ काफी आकर्षक दिखने लगते हैं।

चुकंदर को रक्त के लिए सबसे प्रमुख खाद्य पदार्थ माना गया है। इसे होठों पर लगाने से भी होठों का रंग बेहतर होने लगता है।
अंडे का सेवन तो आपकी सेहत के लिए लाभदायक है ही लेकिन इसके साथ ही अंडे की जर्दी का लेप भी आपके होठों को स्वस्थ रखता है।