भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,139 नए मामले दर्ज, 13 मौतें

254

भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,139 नए मामले दर्ज हुए जबकि 13 मौतें दर्ज की गई हैं। वहीं अब देशभर में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 5,28,835 तक पहुंच गया। कुल एक्टिव मामलों की संख्या 26,292 है, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.06 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 3,208 मरीजों के ठीक होने के बाद रिकवर होने वालों की कुल संख्या 4,40,63,406 हो गई। दैनिक और साप्ताहिक पॉजिटिविटी दर क्रमश: 0.81 प्रतिशत और 1.13 प्रतिशत रही। साथ ही इसी अवधि में, देश भर में कुल 2,64,216 परीक्षण किए गए। बुधवार सुबह तक, भारत का कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 219.09 करोड़ से अधिक हो गया।

टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 4.10 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।