यूपी: डेंगू को लेकर अलर्ट जारी, मरीज मिलने पर आस-पास के 60 घरों में होगी स्क्रीनिंग

196

यूपी में आयदिन डेंगू के मामले बढ़ते जा रहे हैं ऐसे में स्वास्थ्य विभाग ने अब डेंगू से बचाव के लिए कमर कस ली है। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मंगलवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को मंगलवार को दिशा-निर्देश जारी किए हैं जिसमें यह कहा गया है कि किसी भी क्षेत्र में डेंगू का एक मरीज मिलने पर आसपास 60 घरों में स्क्रीनिंग की जाएगी। डेंगू के लक्षण के आधार पर पहले कार्ड जांच कराई जाए और फिर डेंगू की एलाइजा जांच कराई जाए।

उपमुख्यमंत्री ने आगे कहा कि बारिश के बाद जलभराव होने के चलते मच्छरों के पनपने की संभावना अधिक हो गई है। ऐसे में एंटीलार्वा का छिड़काव कराया जाए और फॉगिंग की व्यवस्था की जाए। जिन क्षेत्रों में खाली प्लाट पर पानी भरने के कारण मच्छर पनप रहे हों, उस प्लाट मालिक को नोटिस जारी कर उसकी साफ-सफाई सुनिश्चित की जाए।

उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने सभी अस्पतालों में डेंगू वार्ड बनाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि मरीजों को हर हाल में मच्छरदानी में ही रखा जाए, ताकि दूसरे अन्य रोगियों को डेंगू से बचाया जा सके। अस्पतालों में दवाओं व डेंगू के भी बेहतर इंतजाम करने के निर्देश दिए गए हैं।

डेंगू एडीज इजिप्टी मच्छर के काटने के कारण होता है। इसमें तेज बुखार के साथ शरीर पर चकत्ते पड़ जाते हैं।