देश में कोविड-19 के 17,135 नए मामले दर्ज़, 47 लोगों की हुई मौत

152

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 17,135 नए मामले सामने आएं हैं जिसके बाद देश में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,40,67,144 हो गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मिली जानकारी के अनुसार देश में संक्रमण से 47 और लोगों की मौत होने के बाद मृतक संख्या बढ़कर 5,26,477 हो गई। देश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या घटकर 1,37,057 हो गई है, जो कुल मामलों का 0.31 प्रतिशत है।

दैनिक संक्रमण दर 3.69 प्रतिशत, जबकि साप्ताहिक संक्रमण दर 4.67 प्रतिशत है। देश में अभी तक कुल 4,34,03,610 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और कोविड-19 से मृत्यु दर 1.20 प्रतिशत है। वहीं, अब-तक कोविड-19 रोधी वैक्सीन की 204.84 करोड़ खुराकें दी जा चुकी हैं।