ऑल्टो K10 8 वेरिएंट्स में होगी लॉन्च, जाने फीचर्स के बारे में….

172

कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी नई जेनरेशन ऑल्टो कार को इस महीने लॉन्च करने जा रही है। कंपनी इस एंट्री लेवल हैचबैक कार को दो अलग इंजन ऑप्शन में लॉन्च करेगी. ऑल्टो K10 में 1.0 लीटर मोटर पावर वाला इंजन लगा हुआ होगा।

अब नई ऑल्टो 8 वेरिएंट्स में लॉन्च होगी। ऑटो वेबसाइट रश लेन के मुताबिक मारुति ऑल्टो K10 स्टैंडर्ड, स्टैंडर्ड (O), LXI, LXI (O), VXI, VXI(O), VXI+ और VXI+ (O) वेरिएंट्स में लॉन्च होगी।

ऑल्टो K10 के फीचर्स

कार की लंबाई 3530mm, चौड़ाई 1490mm और ऊंचाई में 1520mm होगी।
इसके व्हीलबेस की बात करें तो वो 2380mm का होगा।
नई ऑल्टो कार का कुल वजन 1150 किलोग्राम है।
ऑल्टो K10 में 998CC का इंजन दिया जाएगा।
ये इंजन 5 हजार RPM पर 66 BHP की ताकत जेनरेट करेगा।
ये इंजन मैनुअल और ऑटोमेटिक दोनों वर्जन में मिलेगा।
दोनों ही 5 स्पीड पेयर के साथ होंगे।