Sawan 2022: आज है सावन का पहला सोमवार अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

305

आज सावन का पहला सोमवार है और इस दिन सभी महादेव भक्त महादेव की पुजा अर्चना और अभिषेक करते हैं। मान्यता है कि सोमवार के दिन श्रद्धापूर्वक और विधिविधान पूजन करने से भगवान शिव मनोकामना पूरी करते हैं। आज सावन का पहला सोमवार है तो आज के दिन अपनों को भेजें ये खास बधाई संदेश……

नाम ऊंचा है सबसे महादेव का, वंदना इसकी करते हैं सब देवता,
इनकी पूजा से वरदान पाते हैं सब, शक्ति का दान पाते हैं सब,
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,
सावन सोमवार की शुभकामनाएं

कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं

शिव की महिमा अपरमपार!
शिव करते सबका उद्धार,
उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे,
और भोले शंकर हमारे जीवन में खुशियां भर दें।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं

हैसियत मेरी छोटी है पर मन मेरा शिवाला है,
करम तो मैं करता जाऊंगा,
क्योंकि साथ में है मेरे डमरूवाला,
सावन सोमवार की शुभकामनाएं।

ॐ त्र्यंबकम यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम् l
उर्वारुकमिव बन्धंनांत्योर्मुक्षीय माऽमृतात् l l
Happy Sawan Somvar 2022

नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय।
नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नमः शिवायः।।
सावन सोमवार की शुभकामनाएं।

शक्ति में संसार है,
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन सोमवार की शुभकामनाएं

शिव के चरणों में है मिलते
सारे तीरथ चारों धाम,
करनी का सुख तेरे हाथों
शिव के हाथों में प्रणाम
सावन सोमवार की शुभकामनाएं

शिव की शक्ति,
भोले की भक्ति,
खुशियों की बहार दें,
महादेव की कृपा से
आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले
सावन सोमवार की शुभकामनाएं