जल्द लॉंच होगी सस्ती Royal Enfield Hunter 350 जाने कीमत और खासियत

307

रॉयल एनफील्ड जल्द ही अपनी सस्ती बुलेट हंटर 350 से जल्द पर्दा उठाने वाली है। नई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी इसे अगले महीने 7 अगस्त को लॉन्च करेगी। आइए जानते हैं इसके खास फीचर्स और कीमत के बारे में……

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के फीचर्स

रॉयल एनफील्ड हंटर 350 में 349.34cc सिंगल-सिलेंडर इंजन मिलेगा, जो 6,100rpm पर 19.9bhp का पावर जनरेट करेगा।
इसकी लंबाई 2,055mm, चौड़ाई 800mm और ऊंचाई 1,055mm है।
इसका व्हीलबेस 1,370mm है।
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 के फोटो भी सामने आ चुके हैं।
इसका फ्यूल टैंक बजाज कावासाकी कैलेबर से काफी मिलता नजर आ रहा है। रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की तुलना में इसका डिजाइन थोड़ा हल्का नजर आ रहा है।
इसमें क्लासिक और मीटियॉर वाला ही 349cc का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन देखने को मिलेगा।
हंटर 350 को 6 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आ सकता है।
इसका एग्जॉस्ट साउंड थोड़ा स्पोर्टी होगा, जिससे कि राइडर को इस रोडस्टर बाइक में भी स्पोर्टी बाइक वाली फील आए।
इसमें ट्रिपर नैविगेशन की सुविधा भी मिल सकती है।
हंटर 350 देखने में पावरफुल होगी और इसमें राइडिंग को मजेदार बनाने वाले फीचर्स भी मिलेंगे।
इसकी शुरुआती कीमत करीब 1.50 लाख रुपए हो सकती है।