COVID-19: भारत में कोरोना महामारी के 20,044 नए मामले दर्ज़, 56 की हुई मौतें

257

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 20,044 मामले दर्ज़ किए गए जबकि 56 लोगों की मौत हुई है। वहीं देशभर में महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,660 हो गई है। कुल एक्टिव मामलों की संख्या भी बढ़कर 1,40,760 हो गई है, जो कुल पॉजिटिव मामलों का 0.32 प्रतिशत है।

बता दें कि पिछले 24 घंटों में 18,301 मरीजों के ठीक होने के बाद से रिकवर होने वालों की कुल संख्या 4,30,63,651 हो गई है। नतीजतन, रिकवरी रेट 98.48 प्रतिशत है।

आज सुबह तक कोविड-19 टीकाकरण कवरेज 199.71 करोड़ से अधिक हो गया, जो 2,62,86,177 सत्रों के माध्यम से हासिल किया गया था।