देश में कोरोना के 18,815 नए मामले दर्ज़, 38 मौतें

228

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,815 मामले दर्ज़ हुए जबकि 38 लोगों की मौत हुई है। वहीं महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,343 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,22,335 हो गया है, जो कुल पॉजिटिव मामलों का 0.28 प्रतिशत है।

पिछले 24 घंटों में 15,899 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,29,37,876 हो गई। नतीजतन, रिकवरी रेट 98.51 प्रतिशत है। आज सुबह तक, 2,59,95,556 सत्रों के माध्यम से कोविड टीकाकरण कवरेज 198.51 करोड़ से अधिक हो गया।