देश में कोरोना के मामलों में हुई 40 फीसदी की बढ़ोतरी, 7,240 नए केस दर्ज

400

देश में लगातार कोरोना वायरस के मामले बढ़ते जा रहे हैं। वहीं, आज यानि गुरुवार को पिछले 24 घंटों में 7,240 ताजा कोरोना के मामले दर्ज किए गए, जो कि पिछले दिन के 5,233 संक्रमण के मुकाबले लगभग 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को इसकी जानकारी दी है।

मिली जानकारी के अनुसार इस अवधि में कोरोना से आठ लोगों की मौत हुई है जिससे देश भर में अब तक मरने वालों की संख्या 5,24,723 हो गई।

पिछले 24 घंटों में 3,591 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,26,40,301 हो गई है। नतीजतन, भारत की रिकवरी रेट 98.71 प्रतिशत है।