भारत में कोविड के 4,041 नए मामले आए सामने, 10 की हुई मौतें

337

एक बार फिर देश में कोरोना के मामले बढ़ते नज़र आ रहे हैं, दरअसल, भारत में शुक्रवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 4,041 नए मामले दर्ज हुए। वहीं एक दिन पहले गुरुवार को 3,712 संक्रमण के मामले दर्ज किए गए थे।

वहीं इस अवधि में कोरोना से 10 लोगों की मौत हुई है जिसके बाद से अब कुल मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,651 हो गई है।

स्वास्थ मंत्रालय के अनुसार देश के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 21,177 हो गए हैं, जो देश के कुल पॉजिटिव मामलों का 0.05 प्रतिशत है।