असम: बाढ़ में मरने वालों की संख्या हुई 24

462

असम में रविवार को बाढ़ से अन्य छह लोगों की मौत होने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 24 हो गई। राज्य के 34 में से 22 जिलों में 7.19 लाख से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।

असम राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एएसडीएमए) के अधिकारियों ने कहा कि ताजा मौतें नागांव (4), कछार और होजई जिलों से हुई हैं।
24 मौतों में से 19 लोग बाढ़ में और पांच अलग-अलग जिलों में भूस्खलन में मारे गए। बताया गया कि 22 जिलों के 2,095 गांवों के 1,41,050 बच्चों सहित 7,19,425 लोग इससे प्रभावित हुए हैं।

एएसडीएमए ने कहा कि आपदा प्रतिक्रिया बलों और स्वयंसेवकों की मदद से कुल 24,749 फंसे हुए लोगों को निकाला गया है। सभी प्रभावित क्षेत्रों में 269 राहत शिविर और 152 राहत वितरण केंद्र खोले गए हैं।