भारत में कोरोना संक्रमण के मामलों में मामूली गिरावट दर्ज

768

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को आंकड़े जारी करते हुए बताया कि देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,288 नए मामले सामने आए। हालांकि कोरोना मामलों में पिछले दिन के मुकाबले कुछ कमी दर्ज की गई है। सोमवार को यहां 3,207 मामले आए थे।

वहीं, इसी अवधि में देश भर में मरने वालों की संख्या 10 रही। जिसके बाद महामारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,103 हो गई।

कोरोना के कुल सक्रिय मामले 19,637 हैं, जो कुल पॉजिटिव मामलों का 0.05 प्रतिशत है।