आंध्र प्रदेश के एलुरु में कारखाने में आग लगने से छह लोगों की हुई मौत

309

आंध्र प्रदेश के एलुरु जिले में एक रासायनिक कारखाने में भीषण आग लाग्ने से छह लोगों की मौत हो गई जबकि 13 अन्य घायल हो गए। अधिकारियों के अनुसार यह आपदा बुधवार देर रात मुसुनुरु मंडल के अक्कीरेड्डीगुडेम गांव में पोरस लैबोरेटरीज प्लांट में हुई।

मिली जानकारी के अनुसार आग की चपेट में आने से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। हालांकि घायलों को विजयवाड़ा के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पांच की हालत गंभीर बताई जा रही है।

बता दें कि संदिग्ध गैस रिसाव के बाद प्लांट की यूनिट-4 में आग लग गई जिसपर एनडीआरएफ की मदद से दमकल कर्मियों ने काबू पा लिया। हादसे के वक्त प्लांट में 100 से ज्यादा लोग काम कर रहे थे।

ऐसे में मुख्यमंत्री वाई एस जगन मोहन रेड्डी ने दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया साथ ही मृतकों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की राशि देने की घोषणा की।