खीरे के इस्तेमाल से चेहरे पर आएगा ग्लो, ऐसे तैयार करें पैक

676

चेहरे पर नेचुरल ब्यूटी कौन नहीं चाहता लेकिन केमिकल युक्त पदार्थों के इस्तेमाल की वजह से अक्सर चेहरे का प्राकृतिक ग्लो खो जाता है। जिससे त्वचा बेजान और रूखी दिखने लगती है। आज हम आपको खीरे के इस्तेमाल से चेहरे को खूबसूरत और ग्लोइंग बनाने के तारीके बताएंगे……

खीरे में विटामीन ए और सी के साथ एंटीऑक्सिडेंट गुण भी होते हैं जो चेहरे को ठंडक प्रदान करने के साथ मोइश्चराइज भी करता है। नीचे देखें खीरे से फेस पैक तैयार करने की विधी……

खीरे के फेस पैक

एलोवेरा-खीरा पैक

एक चम्मच एलोवेरा जेल में कुछ टुकड़े खीरे को कद्दूकस करके डाल लें।
अच्छे से दोनों को मिला कर चेहरे पर 15 मिनट लगाए रखें और फिर गुनगुने पानी से चेहरा धो लें।
इससे चेहरे पर जमी डेड स्किन सेल्स भी निकल जाती हैं।

बेसन-खीरा पैक

2 चम्मच बेसन में 2-3 चम्मच खीरे का रस मिलाएं और पेस्ट बना लें।
इस पेस्ट को चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगाए रखने के बाद चेहरे को धो लें।
इस मास्क से चेहरे पर चमक आ जाती है और वह साफ भी दिखने लगता है।

दही-खीरा पैक

2 चम्मच दही एक चौथाई खीरा कद्दूकस करके मिलाएं।
इस फेस पैक को चेहरे पर 15 मिनट तक लगाए रखने के बाद धोएं।
ये सेंसिटिव स्किन के लिए बेस्ट फेस मास्क है।