Republic Day 2022: गणतंत्र दिवस पर अपनों को भेजें ये खास

489

26 जनवरी 1950 में भारत का संविधान लागू किया गया था और तभी से हर साल इस दिन को बतौर गणतंत्र दिवस मनाया जाता है। इस वर्ष देश अपना 73वां गणतंत्र दिवस मना रहा है, इस दिन हर साल राजपथ पर खास तौर पर रिपब्लिक डे परेड का आयोजन किया जाता है। गणतंत्र दिवस एक राष्ट्रीय पर्व है ऐसे में सभी अपने खास लोगों को मैसेजेस भेजकर इस खास दिन की बधाई देते हैं। आप भी नीचे दिए कुछ खास संदेश भेजकर आफ्नो बधाई दे सकते हैं।

देश भक्तों के बलिदान से,

स्वतंत्र हुए हैं हम,
कोई पूछे कौन हो,
तो गर्व से कहेंगे,
भारतीय हैं हम,
Happy Republic Day 2022

लहराएगा तिरंगा अब सारे आस्मां पर,
भारत का नाम होगा सब की जुबान पर,
ले लेंगे उसकी जान या दे देंगे अपनी जान,
कोई जो उठाएगा आंख हमारे हिंदुस्तान पर.
Happy Republic Day 2022

राष्ट्र के लिए मान-सम्मान रहे,
हर एक दिल में हिन्दुस्तान रहे,
देश के लिए एक-दो तारीख नहीं,
भारत मां के लिए ही हर सांस रहे.
Happy Republic Day 2022

इतनी-सी बात हवायों को बताए रखना,
रोशनी होगी चिरागों को जलाए रखना,
लहू देकर की है जिसकी हिफाजत हमने,
ऐसे तिरंगे को सदा अपने दिल में बसाये रखना
Happy Republic Day 2022