UP में रेडिको खेतान ने लगाए 6 ऑक्सीजन प्लांट

249

देश में भारतीय निर्मित विदेशी शराब के सबसे बड़े निर्माताओं में से एक रेडिको खेतान ने उत्तर प्रदेश के छह अलग-अलग जिलों में कई स्थानों पर कई ऑक्सीजन जनरेटर संयंत्र स्थापित करने की योजना बनाई है।

बता दें कि, इनमें से पहले ऑक्सीजन जनरेटर संयंत्र का उद्घाटन केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी इस सप्ताह की शुरूआत में रामपुर जिले के बिलासपुर में कर चुके हैं।

इसके अलावा बाकी अन्य ऑक्सीजन संयंत्र आने वाले दिनों में प्रयागराज, कौशांबी, कानपुर, महोबा और चित्रकूट के सरकारी अस्पताल सुविधाओं में स्थापित किए जाएंगे।

रेडिको खेतान के सीओओ अमर सिन्हा ने कहा कि, भारत में आईएमएफएल के सबसे पुराने और सबसे बड़े निर्माताओं में से एक होने के नाते, कंपनी ने महामारी की शुरूआत से ही जरूरतमंदों की मदद करने में आगे रही है। जैसा कि महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी एक बड़ी समस्या बन कर सामने आई थी ऐसे में कंपनी ने मई 2021 में उत्तर प्रदेश में छह ऑक्सीजन जनरेटर संयंत्रों की स्थापना की।