इस दिन है दिवाली, जाने लक्ष्मी पूजन के शुभ मुहूर्त के बारे में…

400

फ़ेस्टिव सीजन की शुरुआत हो चुकी है देशभर में 25 अक्टूबर को दशहरा मनाया गया और उसके बाद से सभी दिवाली की तैयारी एन जुट गए हैं। हिंदी पंचांग के अनुसार, दिवाली का त्योहार हर साल कार्तिक मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाया जाता है। दिवाली के दिन धन और ऐश्वर्य की माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की जाती है। हालांकि मलमास की वजह से इस वर्ष दिवाली की तारीख को लेकर लोगों के बीच भ्रम है। ऐसे में आइए जानते हैं इस साल दिवाली का त्योहार किस तारीख को है और क्या है लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त—

कब है दिवाली 2020

इस साल कार्तिक मास की अमावस्या 14 नवंबर 2020 को पड़ रही है। अमावस्या तिथि 14 नवंबर से प्रारंभ होकर दोपहर 2 बजकर 17 मिनट से अगले दिन 15 नवंबर को सुबह 10 बजकर 36 मिनट तक रहेगी। ऐसे में दिवाली 14 नवंबर को मनाई जाएगी।

दिवाली 2020 शुभ पूजन मुहूर्त

लक्ष्मी पूजन का शुभ मुहूर्त:

14 नवंबर की शाम 5 बजकर 28 मिनट से शाम 7 बजकर 24 मिनट तक।

चौघड़िया मुहूर्त में करें मां लक्ष्मी की पूजा

दोपहर में लक्ष्मी पूजा मुहूर्त- 14 नवंबर की दोपहर 02 बजकर 17 मिनट से शाम को 04 बजकर 07 मिनट तक।

शाम में लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त- 14 नवंबर की शाम को 05 बजकर 28 मिनट से शाम 07 बजकर 07 मिनट तक।

रात में लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त- 14 नवंबर की रात 08 बजकर 47 मिनट से देर रात 01 बजकर 45 मिनट तक।

प्रात:काल में लक्ष्मी पूजा का मुहूर्त- 15 नवंबर को 05 बजकर 04 मिनट से 06 बजकर 44 मिनट तक।