पीएम मोदी ने ट्वीट कर कहा भारत हमेशा नेताजी का आभारी रहेगा

354

सुभाषचंद्र बोस की 123वी जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय साथियों की प्रगति और भले के लिए हमेशा डटे रहने वाले ‘नेताजी’ का यह देश हमेशा आभारी रहेगा।

मोदी ने ट्विटर पर 1.55 मिनट का वीडियो साझा कर स्वतंत्रता संग्राम में नेताजी के योगदान के बारे में बताया और देश की स्वतंत्रता के लिए उनके समर्पण को याद किया। मोदी ने कहा, भारत, नेताजी सुभाषचंद्र बोस की बहादुरी और उपनिवेशवाद का विरोध करने में उनके योगदान का हमेशा आभारी रहेगा।

वह अपने भारतीय साथियों के विकास और भलाई के लिए हमेशा डटे रहे। मोदी ने नेता जी के पिता जानकीनाथ बोस द्वारा उनके जन्म के दौरान लिखी गई चिट्ठी को भी ट्वीट किया, पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, “23 जनवरी 1897, जानकीनाथ बोस ने अपनी डायरी में लिखा था, ‘मध्यरात्रि को एक बेटे का जन्म हुआ है।

यह बेटा एक बहादुर स्वतंत्रता सेनानी और विचारक बन गया, जिसने अपना जीवन एक महान – भारत की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया। मैं नेताजी बोस की बात कर रहा हूं, जिन्हें हम आज उनकी जयंती पर गर्व से याद कर रहे हैं।