एमएस धोनी कश्मीर में हुए पोस्ट, इस खतरनाक फोर्स के साथ करेंगे ट्रेनिंग

418

भारतीय क्रिकेट टीम (Indian Cricket Team) के खिलाड़ी एमएस धोनी (MS Dhoni) जल्‍द ही सेना से जुड़ने जा रहे हैं. वह 31 जुलाई को कश्‍मीर में तैनात टेरिटोरियल आर्मी (Territorial Army) की 106वीं पैराशूट बटालियन में शामिल होंगे.

सेना की ओर जानकारी मिली है कि लेफ्टिनेंट कर्नल (ऑनरेरी) एमएस धोनी 31 जुलाई से 15 अगस्‍त 2019 तक अपनी बटालियन में शा‍मिल होने के लिए 106वीं टेरिटोरियल आर्मी बटालियन (पैराशूट) से जुड़ने जा रहे हैं. यह यूनिट कश्‍मीर में तैनात है. धोनी बटालियन से जुड़ने के बाद गार्ड, पोस्‍ट ड्यूटी, पेट्रोलिंग जैसी ड्यूटी संभालेंगे और जवानों के साथ ही रहेंगे.

धोनी पहले भी जम्मू-कश्मीर जा चुके हैं. साल 2017 में धोनी जम्मू-कश्मीर के बारामूला गए थे, जहां उन्होंने आर्मी की ओर से आयोजित क्रिकेट मैच में बतौर गेस्ट हिस्सा लिया था. धोनी इस मैच को आर्मी की यूनिफॉर्म पहनकर ही देखने पहुंचे थे.