इमरान खान: भारतीय पायलट अभिनंदन को कल रिहा करेगा पाकिस्तान

420

भारतीय वायु सेना के पायलट अभिनंदन वर्थमान जिनको कल पाकिस्तान द्वारा बंदी बना लिया गया था वो अब भारत लौटेंगे। जी हां, पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस बात की घोषणा की है। आपको बता दें कि कल अभिनंदन भारत की धरती में होंगे। ये घोषणा स्वयं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने पाकिस्तान की संसद में की।

इमरान खान ने संसद में बोला कि, ” मैंने कल भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से फोन पर बातचीत करने की कोशिश की थी लेकिन बात हो नहीं पाई”

इमरान ने यह भी बोला कि, “हमारे पास एक भारतीय पायलट है। शांति के संकेत के रूप में, हम उसे कल रिहा करेंगे।”

आपकी जनाकारी के लिए बता दें कि भारतीय और पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों के बीच हवाई युद्ध के बाद कल विंग कमांडर अभिनंदन वर्थमान को पकड़ लिया गया था।

अपने कब्जे से पहले, उन्होंने दो पाकिस्तानी पायलटों को गोली मार दी थी और एक एफ -16 जेट मार गिराया था।

मालूम हो कि भारत सरकार ने सरकार ने पाकिस्तानी दूत को बुलाया था और भारतीय पायलट के “तत्काल और सुरक्षित वापसी” की मांग करते हुए एक सीमांकन सौंपा था।