दिवाली पर ट्विटर देगा खास तोहफा

816

नई दिल्ली। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर ने मंगलवार को घोषणा की कि वह ट्विटर पोल के माध्यम से एक सार्वजनिक राय के आधार पर हैप्पी दिवाली इमोजी शुरू करेगा। उपयोगकर्ता ट्विटर के सर्वेक्षण में हिस्सा ले सकते हैं और अपनी पसंद के रंग के बारे में वोटिंग कर दिवाली इमोजी को कस्टमाइज कर सकते हैं।

ट्विटर इंडिया की हेड ऑफ लाइफ स्टाइल एंड कल्चर पार्टनरशिप्स केया माधवानी ने कहा, “लोगों को एक साथ लाने तथा बुराई पर अच्छाई की जीत को साथ मिलकर मनाने को लेकर हैप्पी दिवाली इमोजी बनाने के लिए हम सबकी राय ले रहे हैं।”

वोटिंग का समय 25 अक्टूबर से शुरू होकर 48 घंटे तक चलेगा और इमोजी इस्तेमाल के लिए 28 अक्टूबर से उपलब्ध होगा।