Ganesh Chaturthi: घर में स्थापित कर रहे हैं गणेश प्रतिमा तो इन बातों का रखें खास खयाल

170

इस वर्ष गणेश चतुर्थी का त्योहार 31 अगस्त यानि बुधवार को मनाया जाएगा। गणेश चतुर्थी के दिन लोग अपने घरों में भगवान गणपति की मूर्ति स्थापित करते हैं और अगले 10 दिनों तक रोज़ाना उनकी पूजा-आराधना करते हैं। आइए जानते हैं कि घर में गणेश भगवान की प्रतिमा स्थापित करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए….

इस दिशा में करें मूर्ति स्थापना

गणेश प्रतिमा की स्थापना ईशान कोण में करना शुभ माना जाता है।
मूर्ति का मुख पश्चिम की ओर रखें।

रोज करें पूजा और आरती

स्थापना के बाद श्रीगणेश की प्रतिमा को हिलाएं नहीं (मूर्ति की जगह न बदलें)।
श्रीगणेश को सुबह-शाम दीपक व भोग लगाएं तथा आरती करें।
पूजा के समय अपने मन को रखें पवित्र।

न चढ़ाएं तुलसी

कहा जाता है कि भगवान श्रीगणेश को तुलसी नहीं चढ़ानी चाहिए।
श्रीगणेश की पूजा में हमेशा दूर्वा व ताजे फूल चढ़ाने से मनोकामनाएं पूरी होती हैं।

इन बातों का रखें खास खयाल

स्थापना स्थल पर पवित्रता का खास ध्यान रखें।
चप्पल पहनकर कोई स्थापना स्थल तक न जाए।
किसी भी प्रकार का नशा करके स्थापना स्थल पर न जाएं।
चमड़े का बेल्ट या पर्स भी स्थापना स्थल के पास नहीं ले जाना चाहिए।