Holashtak 2023: आज से शुरू हुआ होलाष्टक, सफलता पाने के लिए करें ये उपाय

213

होली से 8 दिन पहले से होलाष्टक लग जाता है। इस वर्ष 8 मार्च को होली खेली जाएगी तो ऐसे में होलाष्टक की शुरुआत 27 फरवरी यानि आज से शुरू हो गई है। होलाष्टक इस बार फाल्गुन शुक्ल अष्टमी तिथि 27 फरवरी 2023 को सुबह 12 बजकर 59 मिनट से शुरू हो गई है और इसका समापन 7 मार्च 2023 को फाल्गुन की पूर्णिमा पर होगा। आइए जानते हैं होलाष्टक में करने वाले कुछ खास उपायों के बारे में जिसे करने से सभी कष्ट दूर होते हैं और जीवन में खुशियाँ आती हैं…

होलाष्टक में करें ये उपाय

मनोकामना पूरी होने के लिए

होलाष्टक में पूरे आठ दिन तक चावल, केसर, घी से हवन करना चाहिए।
भगवान शंकर का गन्ने के रस और पंचामृत से अभिषेक करें।

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए

आर्थिक तंगी दूर करने के लिए होलाष्टक के दौरान पीली सरसों, हल्दी गांठ, गुड़ व कनेर के फूल से हवन करें।
श्रीसूक्त या मंगल ऋण मोचन स्त्रोत का पाठ करें।

बिगड़े काम बनाने के लिए

होलाष्टक के दौरान काले तिल, लोहे, काली उड़द दाल को काले कपड़े में बांधकर शनिवार के दिन किसी जरूरतमंद को दान कर दें।