Covid-19: देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नए मामले दर्ज़

130

देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 7,633 नए मामले दर्ज़ हुए हैं, वहीं बीते दिन कोरोनावायरस के 9000 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे। यानि कोरोना के नए मामलों में आज कुछ गिरावट दर्ज की गई है। वहीं लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए कई राज्यों में मास्क की भी वापसी हो गई थी।

बता दें कि कोरोना का दैनिक पॉजिटिविटी रेट 3.62 फीसदी है। जबकि साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट 5.04 तक पहुंच चुका है। भारत का सक्रिय केसलोड वर्तमान में 61,233 है। जबकि ठीक होने की दर 98.68% फीसदी है। पिछले 24 घंटों में 6,702 लोग ठीक हुए हैं, जिसके बाद कोरोना से कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 4,42,42,474 तक पहुंच गई है।