यूपी में कोविड-19 के 319 नए मामले दर्ज़

140

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 319 नए मामले सामने आए हैं, इसी के साथ कुल एक्टिव मामलों की संख्या 1,192 हो गई है, जो इस साल सबसे ज्यादा है। वहीं लगातार बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे सुरक्षा प्रोटोकॉल को अनदेखा न करें।

बता दें कि पिछले 24 घंटों में लखनऊ में 64 लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, वहीं सक्रिय मामलों की संख्या 225 हो गई है। जिनमें से 10 मरीज विभिन्न अस्पतालों में भर्ती हैं, इनमें किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) में इलाज करा रही एक महिला समेत दो की हालत गंभीर है।

पिछले 24 घंटों में राज्य की राजधानी में दर्ज किए गए 64 मामलों में से, सबसे अधिक 15 आलमबाग से, इसके बाद अलीगंज, इंदिरा नगर और एनके रोड में सात-सात मामले सामने आए। शेष मामले कैसरबाग, चिनहट और बख्शी-का-तालाब के हैं।