होली पर दिल्ली से बिहार जाने वालों के लिए शुरू हुई ये स्पेशन ट्रेन

546

हिंदुओं का सबसे बड़ा त्यौहार होली अब बेहद करीब है और इस बीच होली में दिल्ली से बिहार जाने वाले यात्रियों के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, होली के दौरान यात्रियों की भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने और स्पेशन ट्रेन चलाने का फैसला किया है।

यात्रियों को होली में घर जाने के लिए कोई परेशानी न हो, इसके लिए रेलवे काफी पहले से ही होली स्पेशल ट्रेनें चला रही है। ये ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल से बिहार के सहरसा तक चलने वाली है।

आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल रेलगाड़ी

5 मार्च को ट्रेन नंबर – 04006 आनंद विहार टर्मिनल-सहरसा स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल से 11:10 बजे खुलकर अगले दिन 11.20 बजे सहरसा पहुंचेगी।

6 मार्च को वापसी दिशा में 04005 सहरसा-आनंद विहार टर्मिनल स्पेशल बनकर सहरसा से दोपहर 2:30 बजे खुलेगी जो अगले दिन दोपहर 01.55 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी।

इन जगहों पर रुकेगी ट्रेन

इस ट्रेन में वातानुकूलित, शयनयान तथा सामान्य श्रेणी के डिब्बें होगी। यह ट्रेन सहरसा जाने के क्रम में हापुड़, मुरादाबाद, बरेली, हरदोई, आलमनगर, लखनऊ, गोरखपुर जंक्शन, देवरिया सदर, सीवान जंक्शन, छपरा, हाजीपुर जंक्शन, मुजफ्फरपुर जंक्शन, समस्तीपुर जंक्शन, दलसिंह सराय, बरौनी जंक्शन, बेगूसराय, खगड़िया जंक्शन और सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर रुकेगी।