तमिलनाडु: मामल्लपुरम में तटीय इलाके से टकराया मैंडूस चक्रवात, रेड एलेर्ट जारी

159

चक्रवात ‘मैंडूस’ तमिलनाडु के मामल्लपुरम में समुद्र तट से टकरा गया है, ऐसे में आने वाले समय में राज्य के तटीय इलाकों में भारी वर्षा की संभावना है। क्षेत्रीय मौसम केंद्र के निदेशक ने बताया कि, ‘मैंडूस चक्रवात तमिलनाडु के तटीय इलाकों से टकरा गया है। इसके चलते कई तटीय इलाकों में वर्षा हो रही है और तेज गति से हवाएं चल रही हैं। वहीं, मौसम विभाग ने तीन राज्यों तमिलनाडु, पुडुचेरी और आंध्र प्रदेश में रेड अलर्ट जारी कर दिया है।’

मिली जानकारी के अनुसार 3 घंटे में लगभग 65 पेड़ गिर गए हैं और ग्रेटर चेन्नई कॅारपोरेशन (JCC) उन्हें हटाने के उपाय कर रही है। साथ ही सभी से चक्रवाती तूफान के कमजोर पड़ने तक बाहर जाने से बचने का अनुरोध किया गया है।