भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 2,141 नए मामले हुए दर्ज़, 20 की हुई मौतें

197

भारत में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के नए मामले सामने आए जबकि 20 लोगों की मौत दर्ज की गई हैं। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को दी। इसके साथ ही कोरोनावायरस से कुल मौतों की संख्या 5,28,943 पहुंच गई।

बता दें कि देश में कुल 25,510 एक्टिव मामले हैं जो कुल पॉजिटिव मामलों का 0.06 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 2,579 मरीजों के ठीक होने के बाद ठीक होने वालों की कुल संख्या 4,40,82,064 हो गई। इस बीच, दैनिक और साप्ताहिक पॉजिटिव दरें क्रमश: 0.85 प्रतिशत और 0.97 प्रतिशत रही।
टीकाकरण अभियान की शुरूआत के बाद से 4.11 करोड़ से अधिक किशोरों को कोविड-19 वैक्सीन की पहली खुराक दी गई है।