देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस का गुरुवार को पीएम मोदी करेंगे उद्घाटन

220

देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस अब नई दिल्ली से चंडीगढ़ होते हुए हिमाचल प्रदेश के ऊना होते हुए अंब-अंदौरा तक जाएगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को हिमाचल पहुंचेंगे, वहां ऊना से इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे।

रेल मंत्रालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह ट्रेन नई दिल्ली से सुबह 5.50 बजे रवाना होगी। यह ऊना हिमाचल दिन में 10.34 बजे पहुंच जाएगी। इसके बाद यह 11.05 बजे अपने गंतव्य अंब अंदौरा पहुंच जाएगी। वापसी में यह ट्रेन अंब-अंदौरा से दोपहर बाद एक बजे रवाना होगी। शाम में 18.25 बजे यह ट्रेन नई दिल्ली पहुंच जाएगी। यह देश की चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन होगी।

बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 13 अक्तूबर को जिला ऊना के दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह करीब 7,981 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वहीं, 5,930 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली ऊना-हमीरपुर रेलवे लाइन का शिलान्यास भी होगा। इसी दिन पीएम मोदी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।