पीएम मोदी: खत्म हुआ 5जी का इंतजार, आ गया भारत का ‘टेकेड’

144

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर लालकिले से राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि 5जी तकनीक के लिए देश का इंतजार खत्म हो गया है और ‘डिजिटल इंडिया’ का लाभ जल्द ही हर गांव तक पहुंचेगा। भारत का ‘टेकेड’ (प्रौद्योगिकी का दशक) यहां 5जी और सेमीकंडक्टर और मोबाइल फोन निर्माण पर स्थानीय जोर के साथ है।

मोदी ने अपने भाषण के दौरान कहा, ‘हम ‘डिजिटल इंडिया’ के माध्यम से जमीनी स्तर पर क्रांति ला रहे हैं और जल्द ही हर गांव को डिजिटल रूप से जोड़ा जाएगा, क्योंकि हम 5जी युग की शुरुआत कर रहे हैं।‘

प्रधानमंत्री के 29 सितंबर को इंडिया मोबाइल कांग्रेस (आईएमसी) के दौरान आधिकारिक तौर पर 5जी नेटवर्क लॉन्च करने की संभावना है।