अरुणाचल प्रदेश: उग्रवादियों की गोलीबारी में घायल हुआ असम राइफल्स का अधिकारी

168

अरुणाचल प्रदेश में भारत-म्यांमार सीमा पर संदिग्ध उग्रवादियों ने मंगलवार को अर्द्धसैन्य बल के जवानों पर गोलियां चलायी, जिसमें असम राइफल्स का एक अधिकारी घायल हो गया।

तेजपुर में रक्षा प्रवक्ता लेफ्टिनेंट कर्नल ए. एस. वालिया ने बताया कि यह घटना पांगसाउ दर्रे के समीप हुई जब उग्रवादियों ने असम राइफल्स के गश्ती दल पर गोलियां चला दी।

उन्होंने कहा, ‘तिरप और चांगलांग जिले के सामान्य क्षेत्र में तड़के भारत-म्यांमा सीमा पर उग्रवादियों ने असम राइफल्स के जवानों पर गोलीबारी की।’
उन्होंने बताया कि असम राइफल्स के जवान स्वतंत्रता दिवस के लिए चौकसी बढ़ाए जाने के मद्देनजर गश्त कर रहे थे।

रक्षा प्रवक्ता ने कहा, ‘एक जूनियर कमीशंड अधिकारी को हाथ में चोट लगी।’