आदर्श स्टेशन योजना के तहत अब रेलवे स्टेशनों का होगा सुंदरीकरण

161

रेल मंत्रालय ने विभिन्न योजनाएं तैयार की है, जिनमें से एक है आदर्श स्टेशन योजना। इस योजना के तहत रेल मंत्रालय ने 1,253 स्टेशनों को विकास के लिए चिन्हित किया है। इन स्टेशनों का सुंदरीकरण और विकास किया जाएगा।

बात करें अब तक की तो 1253 में से 1215 स्टेशनों का विकास किया जा चुका है जिसके लिए रेलवे ने पिछले वित्तीय वर्ष में 2344.55 करोड़ की राशि आवंटित की थी और शेष बचे स्टेशनों को वित्तीय वर्ष 2022-23 तक आदर्श स्टेशन योजना के तहत विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए रेलवे ने 2700 करोड़ की राशि आवंटित की है।

बता दें कि आदर्श रेल योजना के तहत इन सभी स्टेशनों का सुंदरीकरण होगा। इन को विकसित किया जाएगा। पुराने बने रेलवे स्टेशनों के ढांचे को ठीक किया जाएगा। उनकी बिल्डिंग दुरुस्त की जाएगी और साथ ही साथ उनमें यात्रियों के लिए आरामदायक वेटिंग रूम समेत कई और सुविधाएं मुहैया कराई जाएंगी।