Hariyali Teej 2022: किस दिन पड़ रही है हरियाली तीज, जानें शुभ मुहूर्त

140

हिंदू धर्म में सावन मास में पड़ने वाली हरियाली तीज का बेहद खास महत्व है। सावन के तृतीया तिथि को हरियाली तीज मनाई जाती है। मान्यता है कि इस दिन सुहागिन औरतें अपने पति की लंबी आयु और अच्छी सेहत के लिए व्रत रखती हैं। आइए जानते हैं इस साल कब पड़ रही है हरियाली तीज और शुभ मुहूर्त के बारे में…..

बता दें कि इस वर्ष हरियाली तीज 31 जुलाई यानि रविवार को मनाया जाएगा। हरियाली तीज के दिन मां पार्वती ने खुद को प्रकृति के रूप में रंग लिया था और भगवान शिव की भक्ति में लीन हो गई थी। तृतीया तिथि को मां पार्वती ने भगवान शिव को पति रूप में पाने के लिए विशेष पूजा अर्चना की थी इसलिए इस दिन सुहागिनों के लिए विशेष दिन माना जाता है।

जानिए शुभ मुहूर्त

हिन्दी पंचांग के अनुसार, सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का प्रारंभ 31 जुलाई 2022, रविवार- सुबह 3 बजे से तृतीया तीथि समाप्त: 1 अगस्त 2022,सोमवार- सुबह 4 बजकर 20 मिनट पर है।