देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना महामारी के 16,678 नए मामले दर्ज़, 26 मौतें

190

भारत में सोमवार को कोरोना के 16,678 नए मामले सामने आए वहीं, 24 घंटे में कोविड से 26 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद अब देशभर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,25,454 हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोविड के कुल मामलों की संख्या 1,30,713 हो गई है। इस अवधि में 14,629 मरीजों के ठीक होने के बाद कुल संख्या 4,29,83,162 हो गई, जिससे नतीजतन, रिकवरी दर 98.50 प्रतिशत है।

इसके अलावा, देशभर में कुल 2,78,266 कोविड टेस्ट किए गए, जिससे कुल संख्या बढ़कर 86.68 करोड़ से अधिक हो गई। कोविड-19 टीकाकरण की दर 198.88 करोड़ से अधिक है।