प्रधानमंत्री मोदी और उपराष्ट्रपति नायडू ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर दी श्रद्धांजलि

182

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने बुधवार को भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि दी।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए कहा, डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि। भारत के विकास, खासकर वाणिज्य और उद्योग जैसे क्षेत्रों में योगदान के लिए उनका व्यापक सम्मान किया जाता है। वह अपनी विद्वता और बुद्धिमत्ता के लिए भी जाने जाते थे।

उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने ट्वीट किया कि, डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी एक प्रख्यात राजनेता, दूरदर्शी विचारक और प्रसिद्ध शिक्षाविद् राष्ट्रवादी थे। प्रत्येक भारतीय को राष्ट्रीय एकता और विकास के लिए उनके अमूल्य योगदान से प्रेरणा लेनी चाहिए। उनकी जयंती पर मेरी विनम्र श्रद्धांजलि।