जम्मू-कश्मीर: ग्रामीणों ने लश्कर के दो आंतकवादियों को पकड़कर सुरक्षाबलों को सौंपा

225

जम्मू-कश्मीर के रियासी जिले के एक गांव के निवासियों ने लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के दो मोस्ट वांटेड आतंकवादियों को पकड़कर बहादुरी का परिचय दिया। ग्रामीणों ने पहले उनके हथियार छीन लिए उसके बाद उन्हें सुरक्षाबलों के हवाले कर दिया। ग्रामीणों के बहादुरी के बारे में सुन जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने गांव के निवासियों के लिए 5 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की है।

कश्मीर पुलिस ने पकड़े गए दोनों आतंकवादियों की पहचान राजौरी के दराज गांव के तालिब हुसैन शाह और दक्षिण कश्मीर के पुलवामा के फैजल अहमद डार के रूप में की है। इनके पास से दो एके-47 राइफल, सात ग्रेनेड, एक पिस्टल, भारी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद किया गया है।