UP में आज रहेगा ड्राइ डे, सरकार ने शराब की दुकाने बंद करने का दिया आदेश

386

अंतर्राष्ट्रीय नशा मुक्त दिवस के मौके पर आज उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में आज ड्राई डे घोषित किया गया है। यानि आज राजधानी लखनऊ समेत सभी जिलों में शराब की दुकानें न खोलने का आदेश दिया गया है। ऐसे में अगर आज यूपी में कोई भी व्यक्ति शराब बेचता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

ड्राइ डे को लेकर आबकारी विभाग ने भी आदेश जारी किया है जिसमें बताया गया है कि आज सुबह 10 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक शराब की सभी दुकानें बंद रखी जाएंगी ।

अपर आयुक्त के मुताबिक अगर प्रदेश में कहीं भी ड्राई डे के दिन शराब या भांग की दुकान खुली पाई जाती है, तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।