यामाहा के नए स्कूटर में ट्रैफिक लाइट पर ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा इंजन

453

भारतीय बाजार में जल्द ही यामाहा एक ऐसा स्कूटर पेश कर रहा है जो ट्रैफिक लाइट पर ऑटोमेटिक बंद हो जाएगा। दरअसल, हाल ही में यामाहा ने अपडेटेड एनमैक्स 155 (NMax) को लॉन्च किया है, जो Aerox 155 पर बेस्ड है। आइए जानते हैं NMax 155 में मिलने वाले शानदार फीचर्स के बारे में…..

इस स्कूटर में सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 155cc इंजन दिया है, जो Aerox में पाया जाता है।
ब्रेकिंग के लिए इस स्कूटर में आगे और पीछे 230mm डिस्क कंट्रोल ब्रेक दिए हैं, जिसे डुअस चैनल ABS के साथ जोड़ा गया है।
स्कूटर का ग्राउंड क्लीयरेंस 125mm है, जो Aerox 155 ते 145mm की तुलना में काफी कम है। NMax पर व्हील साइज 13 इंच का है, जबकि Aerox में 14-इंच का व्हील दिया है। हालांकि, सीट के नीचे का स्टोरेज एक समान है।
NMax को 39-लीटर टॉप बॉक्स एक्सेसरी जोड़ने का ऑप्शन मिलता है।
इसमें 7.1-लीटर का फ्यूल टैंक दिया है, जो एयरॉक्स में 5.5 लीटर का है।
यामाहा NMax 155 के फीचर्स की बात की जाए तो इसमें ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम मिलता है।
NMax को MyRide ऐप को ब्लूटूथ की मदद से कनेक्ट किया जाता है, जिसके बाद आपके स्मार्टफोन पर बैटरी लेवल के अलावा ईमेल, कॉल और टेक्स्ट अलर्ट दिखाई देने लगता है।
इसमें सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड, 155cc इंजन फिट है।
ये 15hp और 13.8Nm का टार्क बनाता है।