देश में कोरोना मामलों में दर्ज़ हुई मामूली गिरावट

263

भारत में मंगलवार को पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,923 मामले दर्ज किए गए। जबकि पिछले दिन यानि सोमवार को कोरोना के 12,781 मामले सामने आए थे।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंगलवार को जानकारी देते हुए बताया कि इस अवधि में महामारी से 17 लोगों की मौत हुई जिससे अब देश भर में मरने वालों की संख्या बढ़कर 5,24,890 हो गई है।

वहीं, 7,293 मरीज ठीक भी हुए है, जिससे ठीक हुए मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 4,27,15,193 हो गया है। नतीजतन, रिकवरी रेट 98.61 प्रतिशत हो गया है।