अग्निपथ योजना के विरोध में 20 जून को Bharat Bandh, यूपी- पंजाब समेत कई राज्यों में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था

299

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा सेना में भर्ती के लिए जारी किए गए अग्निपथ योजना का देशभर में युवाओं द्वारा जमकर विरोध किया जा रहा है। वहीं इसका विरोध लोग सड़कों पर उतरकर तोड़फोड़ और आगजनी कर जता रहे हैं। पिछले कई दिनों से बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मध्य प्रदेश समेत देश के कई राज्यों में अग्निपथ योजना के खिलाफ हिंसक प्रदर्शन हुए हैं। ऐसे में देश भर में कई संगठनों ने आज यानि 20 जून को भारत बंद का ऐलान किया है।

बता दें कि भारत बंद के ऐलान के बाद राज्यों में पुलिस ने अपनी सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करना शुरू कर दिया है। इसके अलावा रेलवे को नुकसान से बचाने के लिए जीआरपी और आरपीएफ ने भी तैयारी कर ली है।

पंजाब के एडीजीपी, लॉ एंड ऑर्डर ने ट्वीट करते हुए कहा कि हम सोशल मीडिया से गलत जानकारी फैलाने वालों पर भी नजर रखे हुए हैं। हम इस बात का खास ख्याल रखेंगे कि भारत बंद के दौरान कोई इस प्लेटफॉर्म का गलत इस्तेमाल न करें।