Health Care Tips: शरीर में है पानी की कमी तो हो सकती है ये समस्याएं

796

शरीर में पानी की कमी होने पर कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं। पेट की समस्या के साथ चेहरे पर भी कई लक्षण नज़र आने लगते हैं। तो आइए जानते हैं कि पानी की कमी से क्या क्या समस्याएं हो सकती हैं……

शरीर में खुजली होना

पानी की कमी के कारण त्वचा रूखी हो जाती है जिससे खुजली और रैशेज की समस्या होने लगती है।

झुर्रियां पड़ना

अगर समय से पहले ही त्वचा में झुर्रियां नज़र आने लगे तो यह पानी के कमी के कारण भी हो सकता है।

स्किन हो जाती है ड्राई

पानी की कमी के कारण हमारी स्किन डिहाइड्रेट हो जाती है जिसकी वजह से शरीर की त्वचा रूखी होने लगती है।

बेजान होठ

डिहाइड्रेशन के कारण होठों पर पपड़ी जमने लगती है।

इसका कारण है बॉडी में पानी की कमी होना जिसकी वजह से होठों पर डेड स्किन सेल्स जमने लगते हैं और होठ फटने लगते हैं।