आज से भोपाल के तीन दिवसीय दौरे पर रहेंगे राष्ट्रपति कोविंद

581

देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शुक्रवार यानि 27 मई को तीन दिवसीय भोपाल दौरे पर रहेंगे। ऐसे में राष्ट्रपति के आगमन और उनके स्वागत की खास तैयारियां की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार राष्ट्रपति का शाम साढ़े पांच बजे भोपाल आगमन होगा। इसके बाद वो एयरपोर्ट से सीधे राजभवन पहुंचेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद शनिवार 28 मई को भोपाल के कुशाभाऊ इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में आरोग्य भारती द्वारा आयोजित वन नेशन-वन हेल्थ सिस्टम इज द नीड ऑफ ऑवर कार्यक्रम में शामिल होंगे। राष्ट्रपति कोविंद सायंकाल पांच बजे से छह बजे तक मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के नवीन स्वास्थ्य संस्था भवनों का भूमि-पूजन करेंगे।

राष्ट्रपति कोविंद 29 मई रविवार को प्रात: साढ़े आठ बजे राजा भोज विमान-तल से विमान द्वारा उज्जैन के लिये प्रस्थान करेंगे। जहां वे कालिदास अकादमी में अखिल भारतीय आयुर्वेद सम्मेलन के प्रतिभागियों को संबोधित करेंगे। साथ ही महाकाल मंदिर में दर्शन भी करेंगे। राष्ट्रपति दोपहर बाद इंदौर जाएंगे और वहां से वायुयान द्वारा नई दिल्ली रवाना होंगे।