भारत में एक दिन में कोविड के 2,628 नए मामले दर्ज, 18 की हुई मौत

560

भारत में पिछले एक दिन में कोरोना के 2,628 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 4,31,44,820 हो गई है। वहीं, एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 15,414 हो गई है। इस अवधि में 18 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है जिससे भारत में कोविड से मरने वालों का आंकड़ा 5,24,525 हो गया है।

देश में अब तक कुल 5,24,525 मौतें हुई हैं, जिनमें महाराष्ट्र से 1,47,857, केरल से 69,643, कर्नाटक से 40,106, तमिलनाडु से 38,025, दिल्ली से 26,207, उत्तर प्रदेश से 23,519 और पश्चिम बंगाल से 21,203 लोगों की मौत हुई है।