ई-जनगणना 2024 तक होगी पूरी: अमित शाह

645

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को जनगणना के बारे में बात करते हुए कहा कि आगामी जनगणना ई जनगणना होगी और इसे 2024 तक पूरा कर लिया जायेगा।

असम में गुवाहाटी के अमीगांव में जनगणना भवन का लोकार्पण करने के अवसर पर गृह मंत्री ने कहा कि यह 100 प्रतिशत परफेक्ट जनगणना होगी, जिसके आधार पर देश के आगामी 25 साल के विकास का खाका खींचा जायेगा।

उन्होंने कहा कि गृह मंत्रालय ने तय किया है कि जनगणना को आधुनिक से आधुनिक तकनीक के माध्यम से सांइटिफिक, सटीक और बहुआयामी बनाया जायेगा तथा उसके डाटा के विश्लेषण की सारी व्यवस्था बनाई जायेगी।

उन्होंने आगे कहा कि अनुभव सिद्ध डाटा के आधार पर जो निर्णय लिये जाते हैं वह निर्णय परिणाम लक्षित होते हैं। इसी वजह से, अनुभव सिद्ध डाटा निर्मित करने के लिये हमने तय किया है कि कोविड महामारी के कारण रुकी आगामी जनगणना ई जनगणना यानी इलेक्ट्रॉनिक जनगणना होगी।