Shani Amavasya 2022: कल है शनि अमावस्या, भूल से भी न करें ये काम

1288

शनि देव को कर्मफल दाता कहा जाता है। इस वर्ष शनि अमावस्या 30 अप्रैल को पड़ रही है। इस दिन शनि देव की खास पूजा अर्चना करनी और इस दिन उन कार्यों को करने से बचना चाहिए, जिससे शनि देव क्रोधित होते हैं। आज हम आपको बताएँगे कि शनि अमावस्या के दिन किन कार्यों को करने से बचना चाहिए।

शनि अमावस्या के दिन भूल से भी न करें ये काम

शनि आमवस्या या फिर शनिवार के दिन बाल, दाढ़ी या नाखून नहीं काटना चाहिए।
शनि आमवस्या के दिन किसी भी भूखे व्यक्ति या जरूरतमंद को अपने दरवाजे से खाली हाथ नहीं जाने देना चाहिए।
जरूरतमंदों की सहता करें।
विज्ञापन
अपने वरिष्ठजनों, माता-पिता और गुरुजनों का आदर करें। भाई, बहन और दोस्तों के साथ घृणा न रखें।
कुत्ते, गाय, हाथी, घोड़े या अन्य जीव-जंतु को हानि न पहुंचाएं।
शराब, जुआ, चोरी आदि जैसे बुरे कर्मों से बचें।