भारत में कोरोना मामलों में हुई वृद्धि, 24 घंटे में आए 2,067 नए केस

221

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 2,067 नए मामले सामने आए, जबकि 40 लोगों की मौत हुई है। वहीं, कोरोना के कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 12,340 हो गई। देश में पॉजिटिविटी रेट 0.03 प्रतिशत है।

बता दें कि एक दिन में कुल 1,547 मरीज ठीक हुए, जिससे महामारी की शुरूआत के बाद से अब तक रिकवर हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 4,25,13,248 हो गई है। भारत की रिकवरी रेट 98.76 प्रतिशत है। देशभर में कुल 4,21,183 कोरोना टेस्ट किए गए। भारत ने अब तक 83.29 करोड़ से ज्यादा कोरोना टेस्ट किए हैं।