दिल्ली में लगातार बढ़ रहे कोविड के मामले, 24 घंटे में आए 517 नए केस

305

दिल्ली में बीते रविवार को कोविड के 517 नए मामले दर्ज किए गए हालांकि किसी की मौत नहीं हुई। जबकि शनिवार को 461 मामले दर्ज हुए थे। ऐसे में संक्रमण दर 4.21 प्रतिशत है।

बता दें कि पिछले 24 घंटों में 261 मरीजों के ठीक होने के साथ अब कुल ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 18,40,872 हो गई है। शहर में कुल एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,518 हो गई है, जिनमें से 964 का इलाज होम आइसोलेशन में किया जा रहा है।

मामलों की कुल संख्या बढ़कर 18,68,550 हो गई, जबकि मरने वालों की कुल संख्या 26,160 हो गई। ऐसे में शहर में कोविड से मृत्युदर 1.4 प्रतिशत है।