Hanuman Jayanti 2022 Wishes: हनुमान जयंती पर अपनों को भेजें ये शुभकामनाएं

1472

प्रत्येक वर्ष चैत्र पूर्णिमा के दिन अंजनी पुत्र और राम भक्त हनुमान जी की जयंती बड़े ही हर्ष और उल्लास के साथ मनाया जाता है। हनुमान जी के भक्‍तों के लिए यह दिन बेहद खास होता है। इस दिन लोग भंडारा करते हैं सड़कों पर जाने वालों और रिक्शेवालों और शरबत, ठंडा पानी पिलाते हैं। हनुमान भक्त संकटमोचन हनुमान को प्रसन्‍न करने के हनुमान चालीसा का पाठ करते हैं उपवास रखते हैं। इस खास मौके पर पवनपुत्र हनुमान जी के भक्तों को हनुमान जयंती की शुभकामनाएं दें……

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

करो कृपा मुझ पर ऐ हनुमान
जीवन-भर करूं मैं तुम्हे प्रणाम
जग में सब तेरे ही गुण गाते हैं
हरदम चरणों में तेरे शीश नवाते हैं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

भीड़ पड़ी तेरे भक्तों पर बजरंगी
सुन लो अर्ज़ अब तो दाता मेरी
हे महावीर अब तो दर्शन दे दो
पूरी कर दो तुम कामना मेरी
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

जनम दिवस राम भक्त हनुमान का,
जलाई विशाल लंका जिसने सिर्फ अपनी पूंछ से,
जनम दिवस है उस बलवान का,
बधाई हो जनम दिवस हनुमान का शुभ …
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं

अंजनी के लाल मैं पानी, तुम हो चन्दन
हे महाबीर तुमको कहते दुःख-भंजन
इस जग के नर-नारी सब शीश झुकाते हैं
नाम बड़ा है तेरा सब गुण तेरे गाते हैं
हनुमान जयंती की शुभकामनाएं